जीत

आज इन कानों में
उम्मीद की आहट सुनायी दी है!
साँसों को एहसास
हुआ है नयी सुबह कि सुगंध का!
और विश्वास की
चौखट पर उदास हार
अंगडाई लेते दिखायी दी है!

Comments

Popular Posts